अल्मोड़ा, नवम्बर 25 -- अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार हुए, लेकिन सिर्फ बाल रोग और पैथोलॉजी विभाग में नियुक्ति को एक-एक डॉक्टर साक्षात्कार के लिए पहुंचे। बाकियों में इस बार भी मेडिकल कॉलेज के हाथ निराशा ही लगी। मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी की समस्या से अध्ययरत छात्र-छात्राओं से लेकर यहां के लोगों तक को जूझना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज की ओर से 88 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए इस बार फिर से विज्ञप्ति निकाली गई थी। इसमें आठ प्रोफेसर, 40 एसोसिएट और 40 एसिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...