रांची, मई 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। यूनिसेफ झारखंड और नवभारत जागृति केंद्र (एनबीजेके) द्वारा चल रहे बाल रिपोर्टर कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूल के 10 बाल रिपोर्टर के साथ संवाद कार्यक्रम गुरुवार को डीसी ऑफिस में हुआ। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से बाल रिपोर्टर ने बाल अधिकारों, कल्याण पर बदलाव और मुद्दों को उठाने की कहानियां साझा की। ड्रॉपआउट छात्रों का फिर से नामांकन, लिंग भेदभाव को चुनौती देना और स्कूल परिसरों के पास शराब विक्रेताओं को हटाने के लिए समुदायों को संगठित करने जैसे विचार साझा किए। छात्रों ने यह भी बताया कि कैसे उनकी सामूहिक आवाज ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में एक महत्वपूर्ण संशोधन में योगदान दिया, जो लड़कियों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता देती है। बच्चों ने अपने स्कूलों में महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाया। इस पर डी...