फरीदाबाद, सितम्बर 23 -- फरीदाबाद। श्री धार्मिक लीला कमेटी एनआईटी पांच एम-ब्लॉक के पार्क में सोमवार रात से रामलीला का आगाज हुआ। कलाकारों ने रामजन्म और ताड़का वध का मंचन किया। राजा दशरथ के किरदार में पंकज खरबंदा ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन जीता। वहीं छोटे राम के रोल में पारस खरबंदा व लक्ष्मण के अभिनय में कबीर नागपाल ने अपने मनमोहक चेहरे व मधुर सवांदों से दर्शकों की तालियां बटोरी। श्रीराम के जन्म पर रामलीला के मंच पर तैयार की गई अयोध्या में उत्सव मनाया गया और मिठाइयां वितरित की गई। इसके पश्चात गुरु विश्वामित्र राजा दशरथ के दरबार में जाते हैं और ऋषि-मुनियाें को राक्षसों के अत्याचार और हवनों को भंग बचाने के लिए भगवान राम और लक्ष्मण को अपने साथ लेकर जाते हैं। इस दौरान ताड़का और उसके पुत्र सुबाहु और मारीच बने कलाकारों ने ऋषियों को परेशान करते...