जमशेदपुर, अगस्त 17 -- सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में तीन दिन से चल रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन शनिवार को हो गया। शनिवार को महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन बिरसा मुंडा टाउन हॉल में बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का फाइनल हुआ। समापन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू, मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह एवं अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान बाल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के 30 फाइनलिस्ट एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के 7 फाइनलिस्ट समूह ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जज के रूप में सोनाली चटर्जी, देबांजलि रॉय चौधरी, राजश्री मान, मौसमी चक्रवर्ती, कोमल प्रसाद ने महत्व...