नई दिल्ली, जून 27 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। उड़ान-द सेंटर ऑफ थिएटर आर्ट एंड चाइल्ड डेवलपमेंट और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने बाल रंगमंच महोत्सव का आयोजन किया। मशहूर रंगकर्मी संजय टुटेजा के निर्देशन में हुए इस महोत्सव में 12 नाटकों का मंचन किया गया। आईजीएनसीए के समवेत सभागार में आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने किया। नाटकों में 'राजा मिडास, 'जंगल बुक और 'लिटिल वुमेन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह का मुख्य आकर्षण झुग्गी बस्तियों के बच्चों द्वारा पेश किया गया 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई रहा। इसका निर्देशन योगेश पंवार ने किया। समापन पर सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...