बेगुसराय, अप्रैल 22 -- बीहट, निज संवाददाता। जिला प्रशासन की पहल पर बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी के कलाकारों ने बीहट के कई विद्यालयों में खेलो इंडिया नुक्कड़ नाटक के जरिये बच्चों को खेल कूद के महत्व के बारे में बतलाया। ऋषिकेश कुमार लिखित तथा निर्देशित नाटक खेलो इंडिया का मंचन बाल रंगमंच के कलाकारों के द्वारा मंगलवार को बीहट के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय बीहट तथा महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। बिजेन्द्र, आकाश, ऋषि, राजेश, सुमित एवं नीतिश ने अपने अभिनय से खेल-कूद के महत्व का रेखांकित करते हुए बिहार की मेजबानी में पहली बार 4 मई से 15 मई तक हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बाबत लोगों को जानकारी दी। बेगूसराय में महिला तथा पुरूष फुटबॉल मैच का आयोजन होना है। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित स्टेडियम में बाल...