महाराजगंज, जून 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं संकल्प सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित बाल योग एवं संस्कार शिविर के पांचवें दिन बाल योग साधकों को योग शिक्षक संजय पटेल व संत कुमार वर्मा ने त्राटक, चक्रासन, मकरासन, गोमुखासन, वक्रासन तथा योग निद्रा का अभ्यास कराया और उनके लाभ बताए। मुख्य अतिथि राजीव द्विवेदी ने बच्चों को बड़ों का सम्मान करने और किसी का अपमान न करने की सीख दी। संचालन कर रहे विमल पाण्डे ने फास्ट फूड से परहेज की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि जयकरन प्रसाद ने सात्विक व शाकाहारी भोजन अपनाने को प्रेरित किया। आयोजन युवा प्रभारी गणेश श्रीवास्तव व नगर प्रभारी विनोद गुप्त के नेतृत्व में संपन्न हुआ। योग अभ्यास में राकेश अग्रहरी, दीप नारायण, मनोज मल्लाह, उपेंद्र जायसवाल ने सहयोग किया। इस अवसर पर डॉ. प्रताप नारायण ...