भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मारवाड़ी व्यायामशाला में बुधवार को बाल योग प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को अनुशासित जीवनशैली, शिष्टाचार और सामाजिक व्यवहार की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक गोपाल कृष्ण डोकानियां ने बताया कि बच्चों की दिनचर्या और आचरण कैसा होना चाहिए, ताकि उनका जीवन संतुलित और सकारात्मक बन सके। उन्होंने कहा आज के योग सत्र में कई आसनों का योगाभ्यास कराए गए। वहीं, मुख्य अतिथि डॉ. मोना गोयल ने बच्चों को जीवन में योग, अनुशासन और अच्छे व्यवहार का महत्व समझाया। कार्यक्रम में प्रमोद चौखानी, संजय खेमका, मुकेश बजाज का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...