महाराजगंज, मई 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जनपद में सफल बनाने के लिए भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में बैठक संगठन के कोषाध्यक्ष अजय कुमार के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक विंध्यवासिनी सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व 10 दिवसीय बाल योग एवं संस्कार शिविर का आयोजन शंकर वाटिका में किया जाएगा। जिसमें बच्चे योग प्राणायाम की क्रियाओं को सीख पाएंगे। उन्होंने बताया कि बाल योग एवं संस्कार शिविर में बच्चों को संस्कारों का भी बोध कराया जाएगा एवं उनके महत्ता को समझाया जाएगा। 11 जून से प्रारंभ इस शिविर का समापन 21 जून को किया जाएगा। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया कि 20 जून को निशुल्क रक्त जांच शिविर का भी आयोजन होगा, ज...