प्रयागराज, नवम्बर 14 -- मलखानपुर धनैचा स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को बाल मेला आयोजित किया गया। यूनाइटेड विश्वविद्यालय के विभाग अध्यक्ष प्रो. मनमोहन मिश्रा, डिप्टी सीएमओ. डॉ. वीके पांडे, और एसडीओ वीरेंद्र कुमार पाल ने मेले का शुभारंभ किया। मेले में शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए। तरह-तरह के व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने टोकन लेकर स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाया। मनोरंजन के लिए रिंग, जंपिंग और ग्लास पिरामिड जैसे खेल स्टाल भी लगाए गए। निदेशक गिरीश पांडेय ने अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...