चम्पावत, जून 10 -- लोहाघाट। राजकीय आदर्श कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय पऊ में मिशन कोशिश के अंतर्गत बाल मेला हुआ। मेले में एनपीआरसी कोलीढेक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 60 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रधानाध्यापिका सुशीला चौबे की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा रहे। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के विवेक पंत ने बच्चों को प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि गौरी शंकर पंत ने बाल मेले को बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनकी छिपी प्रतिभा को सामने लाने का एक सफल मंच बताया। मेले की बच्चों ने हस्तकला और ड्राइंग में अपनी रचनात्मकता का प्...