कोटद्वार, दिसम्बर 15 -- दुगड्डा ब्लॉक के पदमपुर सुखरो स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में सोमवार को एक दिवसीय प्रोजेक्ट कार्य आधारित बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड दुगड्डा के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय पर स्वयं निर्मित प्रोजेक्ट कार्य और मॉडल प्रस्तुत किए। मेले का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी अमित कुमार चंद ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ने के लिए मंच मिलता है। तत्पश्चात मेले की गतिविधियों के अंतर्गत प्रोजेक्ट मूल्यांकन के आधार पर सामाजिक विज्ञान में राकउप्रावि काशीरामपुर की सुहाना ने प्रथम, राउप्रावि बालक नगर क्षेत्र कोटद्वार के ललित ने द्वितीय और राउप्रावि सिम्मलचौड़ के शिवांश ने तृतीय रहे। गणित विषय में राउप्रावि बाल...