सीतापुर, नवम्बर 16 -- महमूदाबाद, संवाददाता। नगर स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट एवं बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। जिसका शुभारंभ 15 नवंबर को वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के साथ हुआ था। संस्थाध्यक्ष शिवकुमार गुप्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ और नगर विकास मंत्री राकेश राठौर ने समापन किया। पहले दिन शनिवार को 100, 200 और 50 मीटर की दौड़ सहित कई फन रेसेस भी आयोजित हुई। संस्थाध्यक्ष ने विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रविवार को बाल मेले का भी आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने अपनी-अपनी आकर्षक स्टॉल लगाई। न्यू एडमिशन सेरेमनी का नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने फीता काटकर शुभारंभ किया। राज्यमंत्री राकेश राठौर ने कहा कि ये बाल मेले सिर्फ मनोरंजन के साधन नहीं हैं, बल्कि ...