जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- साकची में चल रहे बाल मेले की शाम शनिवार को कवियों की विविध रचनाओं से सराबोर रही। कार्यक्रम में श्रोताओं को कभी वीर रस की गर्जना में डुबोया तो कभी शृंगार रस में। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता सुरेश चंद्र झा ने की और मंच संचालन दीपक वर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सरयू राय ने किया, जबकि माधवी उपाध्याय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कवियित्री सुस्मिता मिश्रा की प्रभावी पंक्तियों से दो में से तुम्हें क्या चाहिए, मोबाइल या मम्मी... जिसने आधुनिक दौर की सच्चाई को श्रोताओं के सामने रख दिया। इसके बाद बसंत जमशेदपुरी ने वीर रस से ओतप्रोत कविता मैं भारत के अमर शहीदों की कुर्बानी गाऊंगा... सुनाकर देश प्रेम की भावना जगा दी। उपासना सिन्हा ने पलायन के दर्द से भरी रचना बैठ के सोचूं मैं पीपल की छांव... के माध्यम से ग्रामीण जीवन ...