बाराबंकी, नवम्बर 15 -- रामसनेहीघाट। बाल दिवस पर शुक्रवार की देर शाम आधुनिक भारतीय इंटर कॉलेज, भिटरिया का परिसर बच्चों की खुशियों, रंगों और रौनक से सराबोर नजर आया। विद्यालय में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। प्रबंधक रामनरेश यादव ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया, कैंपस हंसी-खुशी की गूंज से भर उठा। मेले का सबसे बड़ा आकर्षण बच्चों द्वारा ही लगाए गए विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल रहे। खस्ता टिक्की, पानी पुरी, कचौड़ी, रसगुल्ला, मूंगफली, मटर, चिप्स और फलों के स्टॉल पर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। वहीं छात्राओं रिचा, शिवांगी और खुशी द्वारा बनाया गया चंद्रयान मॉडल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य बृजकिशोर, संतोष कुमार यादव और विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगियों के प्रति आभार व...