जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- फोटो ट्रैक पर है जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता। स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले बाल मेला की तैयारी सोमवार से शुरू हो गई। 14 से 20 नवंबर तक चलने वाले मेले के लिए बोधि मैदान, साकची में भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन अपराह्न साढ़े तीन बजे ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय द्वारा किया गया। पंडित विनोद पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन विधि संपन्न कराई। विधायक सरयू राय ने भी पूजा में हिस्सा लिया। इसके बाद पंडाल और अन्य निर्माण कार्यों की शुरुआत हुई। मौके पर बाल मेला संयोजक मनोज सिंह, सुधीर सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, मंजू सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट और समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...