हाथरस, दिसम्बर 1 -- श्याम कुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर काॅलेज में बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। उद्दघाटन राष्ट्रीय स्वंक सेवक संघ के नगर प्रचारक शिवम एवं डीआरबी इण्टर काॅलेज के राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने किया। काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने मोमोज, भेलपूरी, गोलगप्पे, पेटीज, पापड़ी चाट, ढोकला, पाॅव-भाजी, इडली-सांवर, पिज्जा, कोल्ड-ड्रिंग्स, मीठा पान, पोशाक, काॅस्मेटिक एवं खेल की दुकानें आदि लगाकर अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संस्था के डायरेक्टर एवं प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता ने आशा व्यक्त की। निकट भविष्य में यह बालक-बालिकायें अपनी उत्कृष्ट कोटि की व्यापारिक प्रतिभा को नये आयाम देते हुये, व्यापार के क्षेत्र में अपना एवं अपने परिवार का नाम रोशन ...