भागलपुर, जनवरी 30 -- बाईपास थाना क्षेत्र के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय बैजानी के प्रांगण में गुरुवार को भव्य बाल मेला का आयोजन हुआ। यह आयोजन विद्यालय परिवार की देखरेख में संपन्न हुआ। मेला का उद्घाटन प्रातः दस बजे ग्राम पंचायत बैजानी के मुखिया नवल किशोर सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेकानंद झा एवं शिक्षक आशुतोष कुमार भी उपस्थित रहे। मेले में एफएलएन से जुड़े शैक्षणिक किटों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें बच्चों के सीखने-सिखाने से संबंधित सामग्री को प्रदर्शित किया गया। बच्चों द्वारा तैयार की गई स्वनिर्मित खाद्य सामग्री के स्टॉल भी लगाए गए। इन स्टॉलों के माध्यम से बच्चों ने खरीद-बिक्री की प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप से समझा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...