फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- बिंदकी,संवाददाता। वीर बाल दिवस पर शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में बाल मेला का आयोजन किया गया। यहां लगाए गए काउंटरों का अतिथियों ने अवलोकन कर छात्रों की पीठ थपथपाई। इस दौरान बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी ने एक छात्र के काउंटर में पकौडे तल कर जायका लिया। नगर के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह रामकेश जी ने बाल मेला का शुभारंभ किया। बिंदकी विधायक ने बाल मेले का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के काउंटर में खरीदारी की। उन्होंने बच्चों द्वारा लगाए गए काउंटर में लगे गुब्बारे में निशान लगाया। वहीं एक काउंटर में पकौड़ा तलने का काम किया। स्वयं पकौड़ा का जायका लेते हुए विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल को भी खिलाया। कहा कि राष्ट्र ...