जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- बाल मेला का समापन आज होगा। 14 नवंबर को राष्ट्रीय बाल दिवस से साकची बोधि मैदान में शुरू इस महोत्सव में अभी तक 18 इवेंट में 4200 से अधिक बच्चे विभिन्न खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में शामिल हो चुके हैं। आज अंतराष्ट्रीय बाल दिवस पर इसका समापन अपराह्न 4 बजे होगा। इसका आयोजन विधायक सरयू राय के नेतृत्व वाली बाल मेला समिति, स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से किया है। यह आयोजन लगातार चौथे साल हुआ है। अगले साल इसे और व्यापक स्तर पर आयोजित करने की योजना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...