बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। बाल मृत्यु दर, कुपोषण को कम करने में पूरे प्रदेश में गाजियाबाद ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। वाराणसी, मेरठ, आजमगढ़ और कानपुर नगर टॉप-5 जिलों में शामिल हैं। बरेली का 28वां स्थान है। एकीकृत बाल विकास सेवा के तहत छह वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा का ध्यान रखा जाता है। सीएम डैशबोर्ड की अक्टूबर में जारी रैंकिंग के अनुसार, लक्ष्य के अनुरूप 66.20 फीसदी कार्य कर गाजियाबाद को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। गाजियाबाद में बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए लगातार प्रयास किए गए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मदद से इन बच्चों के लिए कैंप लगाए गए। यदि बच्चे की सेहत अधिक खराब थी तो उसे पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती किया गया। सघन सामुदायिक गतिविधियों का असर अच्छी रैंक...