सोनभद्र, दिसम्बर 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। महिला कल्याण विभाग की तरफ से राबर्ट्सगंज नगर के पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कालेज में शुक्रवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली में 350 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों को बाल विवाह, बाल संरक्षण, बाल श्रम और बाल तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों के प्रति जागरूक किया गया। वक्ताओं ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से ऐसी घटनाओं की सूचना कैसे दे सकते हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन और बाल विवाह के कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुकेश कुमार सिंह परियोजना समन्वयक, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, वन स्टॉप सेंटर कि केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह, जेंडर विशेषज्ञ साधना मिश्रा, चाइल्ड हेल्...