एटा, नवम्बर 11 -- विकासखंड अलीगंज के कायमगंज रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय बाल मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपखंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलकूदों का आयोजन किया गया, जिसमें 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग से श्याम ने प्रथम, प्रांशु ने द्वितीय और अमल हसन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में रूबी प्रथम, मनीषा द्वितीय और हिमांशी तृतीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से अंजलि ने प्रथम, नंदिनी ने द्वितीय और खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में श्यामू प्रथम, आकाश द्वितीय और विपिन तृतीय स्थान पर रहे। यूपीएस बालिका वर्ग में रूबी प्रथम और आरजू द्वितीय स्थान पर रहीं।...