गुड़गांव, दिसम्बर 3 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल महोत्सव-2025 का शुभारंभ बुधवार सिविल लाइन स्थित जॉन हॉल में किया गया। मुख्य अतिथि सुषमा गुप्ता मानद महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश शास्त्री, मंडल बाल कल्याण अधिकारी, गुरुग्राम ने की। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सम्मान सुरेखा हूड्डा, जिला बाल कल्याण अधिकारी, गुरुग्राम द्वारा किया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हूड्डा ने बताया कि मंडल स्तरीय बाल महोत्सव तीन से पांच दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव के पहले दिन रेवाड़ी, गुरुग्राम एवं नारनौल जिलों के जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों ने ग्रुप डांस...