गुड़गांव, अक्टूबर 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सिविल लाइंस के जॉन हॉल में मंगलवार को पांच दिवसीय जिला स्तरीय बाल महोत्सव-2025 शुरू हुआ। इसमें 30 सरकारी से लेकर निजी स्कूलों के 350 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर बहुआयामी प्रतिभा दिखाई। -पहले दिन पोस्टर मेकिंग, ग्रुप डांस, सोलो सॉन्ग व रंगोली प्रतियोगिताएं शामिल रही। बाल महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव सुषमा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। महोत्सव की अध्यक्षता गुरुग्राम मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने की। मुख्य अतिथि सुषमा गुप्ता ने प्रतिभागी बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने निर्णायक मंडल के सदस्यों सराबनी, नरेंद्र, मोंटी शर्मा, उम...