चम्पावत, नवम्बर 10 -- चम्पावत। जिला चिकित्सालय में टाइप-वन बाल मधुमेह रोगियों के उपचार, देखभाल और नियमित फॉलोअप के लिए विशेष गुब्बारा क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। शुभारंभ अवसर पर तीन टाइप वन मधुमेह से पीड़ित बच्चों को प्रतीकात्मक रूप से इंसुलिन किट एवं मॉनिटरिंग सेट प्रदान किए गए। सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की कि वे जिले की सभी चिकित्सा इकाइयों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में उपलब्ध मधुमेह जांच सुविधा का लाभ लें। कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप बिष्ट, डॉ. जितेंद्र जोशी, जिला सलाहकार ममता मिश्रा, प्रवीण भट्ट, नर्सिंग अधिकारी बबीता, सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ताए एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

हि...