खगडि़या, जून 21 -- खगड़िया। नगर संवाददाता बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार बादल का शुक्रवार को खगड़िया पहुंचे। वे यहां विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। जिला अतिथि गृह में जनता दल (यू) के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। स्वागत समारोह के दौरान श्री बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू संगठन खगड़िया में लगातार मजबूत हो रहा है और इसमें जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि हमारा खगड़िया से आत्मीय संबंध है। बैठक में श्री बादल ने बाल श्रम विभाग के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अब बच्चों को लेकर केवल कागजी कार्रवाई नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि ढाबा, लाइन होटल, सब्जी मंडी, ईंट भ...