अलीगढ़, सितम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सीमांचल एक्सप्रेस में सवार तीन बच्चों को रेलवे पुलिस ने मंगलवार को अलीगढ़ जंक्शन पर उतार लिया। पुलिस को सूचना थी कि इन्हें बाल मजदूरी के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है। बिहार के रहने वाले इन बच्चों की उम्र 14 से 16 के बीच है। तीनों को रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दिया गया है। बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्य देसराज ने रेलवे पुलिस को सूचना दी कि सीमांचल एक्सप्रेस में कुछ बच्चों को बालश्रम के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल अमित कुमार सिंह ने जीआरपी व क्राइम विंग को अवगत कराते हुए ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव अलीगढ़ जंक्शन पर कराया। शाम 7:14 बजे प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंची गाड़ी की तलाशी के शुरूआत में कोई बच्चा नहीं मिला। लेकिन आगे के जनरल कोच के शौचालय के पास तीन न...