साहिबगंज, अक्टूबर 9 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। आरपीएफ पोस्ट बरहड़वा की टीम ने बीते चार दिनों में मानव तस्करी और बाल सुरक्षा के खिलाफ लगातार मुहिम चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान कुल 12 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बरामद कर बाल संरक्षण मंथन, साहिबगंज‌ को सुपुर्द किया गया और दो मानव तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस अभियान के तहत बुधवार की रात को आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, एचसी बी.के. यादव, कांस्टेबल अनिल कुमार साह और अजय कुमार स्टेशन परिसर में गश्त पर थे। रात करीब 8.30 बजे प्लेटफॉर्म के विभिन्न हिस्सों में पांच नाबालिग लड़कों और एक नाबालिग लड़की को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया। मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पूछताछ में सभी बच्चों ने अपने नाम और पता पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा और साहिबगंज ज...