बागपत, नवम्बर 4 -- शहर के पुराना कस्बे में बाल मजदूरी करने से इनकार करने पर एक मजदूर परिवार पर हमला किया गया। हमले में परिवार के तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि एक व्यक्ति ने मजदूर परिवार के नाबालिग बच्चों से मजदूरी कराने की पेशकश की। मजदूर परिवार ने बच्चों की कम उम्र का हवाला देते हुए मजदूरी कराने से इंकार कर दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद ही आरोपी लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर मजदूर परिवार के घर पहुंच गए। उन्होंने परिवार पर हमला कर दिया, जिससे तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित मोमिन ने बताया कि उसकी पत्नी के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने कोतवाली पर तहरीर देते हु...