सिमडेगा, अप्रैल 7 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य व जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। मौके पर डीसी ने मिशन वात्सल्य के तहत बालिकाओं व बालकों को दी जा रही सुविधाओं एवं बाल कल्याण समिति से मिशन वात्सल्य में किए गए कार्यों की जानकारी ली। डीसी ने बाल मजदूरी पर रोक लगाने हेतु जिले के विभिन्न होटल एवं ढ़ाबाओं में औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही मजदूरी कार्य करते हुए पाए जाने पर मलिक पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीसी ने रेस्‍क्‍यू किए गए बाल मजदूरों को शिक्षा एवं योजना से जोड़ने की बात कहीं। बैठक में डीसी ने जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित बालक व बालिका गृह के बच्चों व बच्चियों को मिल रहीं सुविधाओं की भी जानकारी ली। वहीं बच्चों का कैटिगरीज वाइज डाटा पोर्टल प...