समस्तीपुर, जनवरी 17 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन से आरपीएफ ने शुक्रवार को सात भटके बालक को बरामद कर जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ उपनिरीक्षक श्याम सुंदर कुमार, महिला आरक्षी निधि व जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र समस्तीपुर के समन्वयक दीप्ति कुमारी, मयंक कुमार सिन्हा व शिव पूजन कुमार संयुक्त रूप से बाल श्रम व बाल मजदूरी की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान उन्हें स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में कुछ बच्चे डरे सहमे अवस्था में बैठे मिले। पूछताछ करने पर बच्चों ने कमाने के लिये बाहर जाने की बात कही। आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सभी बच्चे को आरपीएफ पोस्ट लाकर उसे स्टेशन उपाधीक्षक के समक्ष आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के कार्यकर्ताओं को सौंप दिया। बरामद बच्चों में खानपुर था...