किशनगंज, मई 21 -- किशनगंज। एक संवाददाता किशनगंज शहर के पूरबपाली स्थित बाल मंदिर सीनियर सेकेड्री स्कूल की प्रिसिंपल अंकिता जैन को 17 मई 2025 को गुवाहाटी में आयोजित एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव में भारत सरकार द्वारा समर्थित रवींद्रनाथ टैगोर राष्ट्रीय प्राचार्य पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण और उत्कृष्टता को लेकर दिया गया है। यह गौरवपूर्ण सम्मान उनके दूरदर्शी नेतृत्व, समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और भविष्य के लिए तैयार सशक्त विद्यार्थियों के निर्माण में उनकी निष्ठा का सजीव प्रमाण है। सम्मान समारोह एक भव्य कॉन्क्लेव में आयोजित हुआ, जिसमें उत्तर-पूर्व भारत के ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद्, नीति निर्माता, स्कूल प्राचार्य, विचारक और उद्योग विशेषज्ञ शामिल हुए। इस अवसर पर सभी ने शिक्षा के ...