गोरखपुर, नवम्बर 5 -- पुस्तक मेले के बाल मंडप में 14 स्कूलों के 500 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित गोरखपुर पुस्तक महोत्सव के पांचवें दिन बाल मंडप में कहानियों, नए कौशल और रचनात्मकता का माहौल रहा। 14 स्कूलों के लगभग 500 विद्यार्थियों ने इस उत्सव में भाग लिया। दिन की शुरुआत रंजीता सचदेवा के नेतृत्व में 'कहानी के पंखों पर' नामक इंटरएक्टिव कहानी सत्र से हुई। यहां छोटे बच्चों ने अपनी कल्पना की उड़ान भरते हुए एक जादुई दुनिया की यात्रा की। यहां, वे एक राजकुमारी और जैक से मिले। जिसे 'जैक द फूल' कहा जाता है। इस कहानी के माध्यम से बच्चों ने सीखा कि कैसे चतुराई और त्वरित विवेक से किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है। अगला सत्र, 'फ्रॉम वेस्ट टू वॉउ', बिसलेरी के शुभम मि...