बोकारो, मई 16 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में बाल सांसद एवं कन्या भारती के चयनित सदस्यों का प्रबोधन वर्ग का कार्य सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण के पश्चात् विद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बाल सांसद/कन्या भारती के प्रमुख अजय कुमार गोराई, नीलम कुमारी सह प्रमुख रामकृष्ण, वंदना एवं बाल सांसद/कन्या भारती के अध्यक्ष सह विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाण्डेय, सभी विभागों के प्रमुख एवं सह प्रमुख उपस्थित रहे। भैया-बहनों को उनके विभागीय दायित्वों की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य ने अपने संदेश में कहा कि यह अवसर विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल को विकसित करने का एक माध्यम है इन्हें अनुशासन, सहयोग और सेवा भाव के साथ कार्य करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...