मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता मदर टेरेसा बाल भवन मुजफ्फरपुर और कुमार सुमित स्कूल ऑफ ऐक्टिंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मदर टेरेसा विद्यापीठ के प्रांगण में भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा रचित 'अंधेर नगरी' नाटक का मंचन किया गया। इससे पहले डॉ. कुमार सुमित ने 22 बच्चों के लिए 9 से 14 नवंबर तक कार्यशाला आयोजन कर उन्हें अभिनय की बारीकियां सीखाईं। इसके बाद नाटक का सफल मंचन किया गया। डॉ. सुमित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय सिक्किम के पूर्व छात्र रहे हैं और पूरे देश में नाट्य विधा को बच्चों के बीच लोकप्रिय कर रहे हैं। इस क्रम में उनका मुजफ्फरपुर आगमन हुआ तथा यहां के दोनों बाल भवन किलकारी और मदर टेरेसा में कार्यशाला का नि:शुल्क आयोजन किया गया। उनको सम्मानित करते हुए मदर टेरेसा बाल भवन की निदेशक विनीता कुमारी ने कहा क...