फरीदाबाद, मई 26 -- नूंह। गर्मियों की छुट्टियों में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए जिले में स्थित बाल भवन की सभी शाखाओं में निशुल्क विभिन्न रुचिकर कक्षाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित कर उनका सर्वांगीण विकास किया जा सके। सोमवार को जारी बयान में जिला बाल कल्याण परिषद, नूंह के अध्यक्ष एवं उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छुट्टियों के रंग-बाल भवन के संग थीम पर आयोजित इन रुचिकर कक्षाओं में आर्ट एंड क्रॉफ्ट (पेंटिंग), डांस, योगा एवं सेल्फ डिफेंस (कराटे) आदि की कक्षा लगाई जाएंगी। यह कक्षाएं स्कूली बच्चों के लिए पूर्ण रूप से निशुल्क रहेंगी। इनमें बच्चों का दाखिला पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा। उपायुक्त ने बताया कि जिला में बाल भवन की शाखाएं नूंह,...