भागलपुर, मई 9 -- बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग मैदान से लेकर बाजार तक गुरुवार को नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान भारत और भारत की सेना का जयकारा किया गया। जिसका नेतृत्व जिला सचिव सह राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने किया। भारत की वीर सेना और देश की मजबूत सरकार की इच्छाशक्ति, कार्रवाई, शौर्य और पराक्रम को नमन कर खिलाड़ियों ने सेना को सैल्यूट भी किया। खिलाड़ियों ने कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं है, अगर कोई भारत को छेड़ता है तो हमारे वीर सैनिक उसे छोड़ते भी नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...