संभल, सितम्बर 12 -- तेज रफ्तार निजी बस ने गुरुवार को शहर में बड़ा हादसा होने से टाल दिया। बस की लापरवाही से सिटी मजिस्ट्रेट का वाहन और कई बाइक सवार बाल-बाल बचे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मामला सामने आते ही सिटी मजिस्ट्रेट ने खुद हिम्मत दिखाते हुए बस का पीछा किया और हयात नगर से लेकर चौधरी सराय चौराहे तक करीब 5 किलोमीटर दौड़ाकर वाहन को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, आल इंडिया परमिट पर संचालित बस (संख्या UP38 AT 8314) बहजोई से दिल्ली के बीच चलती है। गुरुवार शाम को यह बस बेकाबू रफ्तार में सड़क पर दौड़ रही थी। अचानक सिटी मजिस्ट्रेट के वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में हादसा होते-होते बचा। इस दौरान कई बाइक सवार भी बस की चपेट में आने से बचे। बस को पकड़ने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर कार्रवाई करते हुए बस को सीज कर मंडी में खड़ा कराया ...