सीवान, फरवरी 28 -- बड़हरिया। आए दिन चालक के लापरवाही से कोई न कोई सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। जिसमें कई बार चालक के लापरवाही के कारण वाहन पुल में गिर चुकी है या कही तो ओवर लोडिंग के कारण सड़क के किनारे पलट चुकी है। ऐसा ही एक मामला बड़हरिया बरौली मुख्यमार्ग पर तेतहली बाजार के समीप नहर पुल पर एक चालक के लापरवाही के कारण दूध का पावडर से लदा एक ट्रक जिसका नंबर आरजे 39 जीबी 4855 जो पुल का डिवाइडर को तोड़ते हुए नहर में जा गिरा है। हालांकि किसी की मौत की सूचना नहीं है। लेकिन बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गई। घटना ढाई बजे रात को बताई जाती है। जब एक ट्रक गुजरात से सुखा दूध लेकर गोहाटी और बंगाल जा रहा था तभी चालक अनियंत्रित होकर पुल का डिवाइडर को तोड़ते हुए नहर में गिर गया। थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलि...