प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। राजकीय बाल गृह शिशु, महिला शरणालय और राजकीय बाल गृह में रहने वाले बच्चे, महिला और बालिकाओं ने सितारे जमीन पर फिल्म देखी। तीन संरक्षण गृहों के सदस्य रविवार को मूट्ठीगंज स्थित स्टार वर्ल्ड गए और आमिर खान की फिल्म का आनंद लिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजकीय बाल गृह के 35 बच्चे, राजकीय महिला शरणालय के 28 महिलाएं व उनके तीन बच्चे तथा राजकीय बाल गृह (बालिका) की नौ बच्चियों तथा संस्थाओं के लगभग कर्मचारी भी फिल्म देखने गए। हॉल में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक का शो देखकर सभी बहुत खुश हुए। इनके साथ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश कुमार गौतम, जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, बाल कल्याण समिति की सदस्य सुषमा शुक्ला सहित संस्थाओं के प्रभार...