दरभंगा, अक्टूबर 13 -- लहेरियासराय। लहेरियासराय थाने के सैदनगर स्थित बाल सुधार गृह में बाल बंदी की मौत के मामले में बाल सुधार गृह के प्रभारी अधीक्षक प्रकाश कुमार गुप्ता के आवेदन पर लहेरियासराय थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है। इसमें उन्होंने कहा है कि बाल बंदी ने शौचालय में आत्महत्या की है। सीसीटीवी फुटेज में रात दो बजे के बाद दो बार उसे शौचालय जाते देखा गया है। दूसरी बार जब वह शौचालय गया तो नहीं लौटा। शनिवार की सुबह जब खोजबीन की गई तो शौचालय में फंदे से लटका हुआ मिला। बाल बंदी की मौत के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया था और बाल सुधार गृह प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया था। हालांकि परिजनों ने अब तक किसी तरह का आवेदन नहीं दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...