लखनऊ, अप्रैल 9 -- -सीएमएस में आयोजित बाल फिल्म महोत्सव में अभिनेता इमरान खान एवं अभिनेत्री कुनिका सदानंद से रूबरू हुए छात्र लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीएमएस कानपुर रोड पर चले 14वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को विभिन्न विद्यालयों के 12 हजार छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों का खूब आनन्द उठाया। अभिनेता इमरान खान एवं अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने आईसीएफएफ-2025 में पहुंचकर समारोह की भव्यता में चार-चांद लगा दिये। टीवी एवं फिल्म जगत की इन लोकप्रिय हस्तियों से मिलने, बातचीत करने व हाथ मिलाने के लिए छात्रों में होड़ रही। 13 अप्रैल तक चलने वाले बाल फिल्मोत्सव का उद्देश्य भावी पीढ़ी का चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास करना है। अभिनेता इमरान खान ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल से छात्रों और युवा पीढ़ी को बाल फिल्मों के जरिये अच्छाई क...