श्रीनगर, दिसम्बर 14 -- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में रविवार को 27वां बाल प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले 200 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ पत्रकारिता एवं समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों को भी आदर्श उत्कृष्ट शिक्षक शिरोमणि सम्मान एवं आदर्श उत्कृष्ट पत्रकारिता शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया। राज्यपाल पुरस्कार एवं विभिन्न राष्ट्रीय सम्मानोपाधियों से सम्मानित, गढ़वाल मंडलीय नशा उन्मूलन नोडल अधिकारी तथा राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी में कार्यरत डॉ. अखिलेश चन्द्...