शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- स्वयं सहायता समूह को बाल पोषाहार न देने से नाराज सदस्यो ने बीडीओ को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। सोमवार को विकासखंड निगोही के स्वमं सहायता संचालक सदस्य ब्लाक में एकत्र हुए। इसके बाद सभी सदस्यो ने कुमकुम मिश्रा के नेतृत्व में बीडीओ को ज्ञापन दिया। कुमकुम मिश्रा ने बीडीओ को बताया कि प्रशासन ने बाल पोषाहार वितरित कराने का जिम्मा स्वमं सहायता समूह को दे रखा है। लेकिन निगोही की सुपरवाइजर स्वमं सहायता समूह को बाल पोषाहार न देकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दे देती है। इससे कही-कही विवाद की स्थिति बन रही है। सदस्यो ने बाल पोषाहार का वितरण स्वमं सहायता समूह के माध्यम से कराने की मांग की। इस अवसर पर गढ़ा,मिश्रीपुर, दिउरिया,संडा खास,तालगांव, विरासिन आदि सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...