लोहरदगा, अगस्त 8 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिला के सेन्हा प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र साके में एसबीआई फाउंडेशन और स्वयंसेवी संस्था परिवर्तन समाज विकास समिति लोहरदगा के तत्वावधान में गुरुवार को विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। जहां बताया गया कि स्तनपान एक मां द्वारा अपने बच्चे को दिया जाने वाला पहला उपहार है। यह एक शक्तिशाली उपहार है। पीएसवीएस ने नवजात शिशुओं के लिए केवल स्तनपान के महत्व पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया। जहां 167 लाभार्थियों ने इसमें भाग लिया। बाल पोषण और मातृ स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। साथ ही एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से अन्य हस्त गतिविधियां भी की गई। जहां गांव के ही लाभुकों के द्वारा राखी भी बनाई गई। इस दौरान एसबीआई फाउंडेशन और स्वयंसेवी संस्था परिवर्तन समाज विकास समिति लोहरदगा के स्टाफ जिला समन्वयक वि...