छपरा, नवम्बर 25 -- जिला पदाधिकारी ने बाल पर्यवेक्षण गृह व विशिष्टदत्तक संस्थान का किया निरीक्षण बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर बल छपरा, नगर प्रतिनिधि। समाज कल्याण विभाग के स्तर पर सारण जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह व विशिष्ट दत्तक संस्थान का निरीक्षण मंगलवार को जिला पदाधिकारी ने किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को बाल पर्यवेक्षण गृह में रह रहे बच्चों की पढ़ाई और स्किल के विकास के लिए नियोजन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बच्चों को निबंधित करते हुए उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के स्किल का प्रशिक्षण देने पर बल दिया ताकि पर्यवेक्षण गृह के बच्चे उक्त गृहों से निकलकर समाज में अपनी अच्छी पहचान बना सकें। साथ ही उक्त गृह के पुराने उपस्कर जैसे आलमारी, वाटर कूलर आदि को हटाकर नया लगवाने और फ्रिज लगवाने क...