नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- दिल्ली की एक कोचिंग सेंटर में अधूरे होमवर्क को लेकर 16 साल के छात्र के बाल पकड़कर उसके साथ बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस बारे में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए शनिवार को पुलिस ने बताया कि यह घटना मुनिरका स्थित जीवन दीप एजुकेशन सेंटर नाम की कोचिंग में हुई, जिसके संचालक आनंद कुमार पर बच्चे से मारपीट करने का आरोप है। आरोपी टीचर ने पीड़ित को इस बारे में किसी को नहीं बताने के लिए धमकाया भी था। हालांकि मेडिकल जांच में बच्चे पर लगी चोटों की पुष्टि हो गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'पीड़ित छात्र जो कि आरकेपुरम स्थित एक सरकारी स्कूल में 11वीं में पढ़ता है, उसने 9 अक्टूबर को इस घ...