संवाद सूत्र, अगस्त 6 -- बिहार के एक स्कूल में टीचर की हैवानियत सामने आई है। भागलपुर जिले में सन्हौला प्रखंड के मध्य विद्यालय मडड्डा में मंगलवार को सहायक शिक्षक संजय कुमार साह ने पांच छात्राओं की बर्बरतापूर्वक पिटाई कर दी। इसके कारण वे बेहोश हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही छात्राओं के अभिभावक विद्यालय पहुंचे और सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला में इलाज के लिए भर्ती कराया। एक छात्रा की मां ने बताया कि वे खेत में धान की रोपाई कर रही थी, तभी ग्रामीणों ने सूचना दी कि शिक्षक संजय कुमार साह ने पांच छात्राओं को बेरहमी से पीटा, जिससे वे बेहोश हो गईं। शिक्षक ने छात्राओं के बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर पटक दिया। जब अभिभावकों ने शिक्षक संजय कुमार साह से पूछताछ की, तो उन्होंने जवाब दिया, क्या आपलोग अपने बच्चों को घर में नहीं पीटते, इससे ग्...