नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- गुजरात के महिसागर जिले में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक गरबा पंडाल में दलित छात्रा ने चार महिलाओं पर उसे अपमानित करने का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि महिलाओं ने उसे जातिसूचक गालियां दीं और कहा कि ये लोग हमारे बराबर नहीं है, इसलिए हमारे साथ गरबा नहीं खेल सकती हैं। छात्रा ने दावा किया महिलाओं ने उसे बाल पकड़कर घसीटा और गरबा पंडाल से बाहर निकाल दिया। मामला गुजरात के महिसागर जिले के भरोडी गांव का है। रीनू वानकर नाम की छात्रा जो एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ती है। छात्रा ने आरोप लगाया कि वो अपने दोस्तों के साथ गरबा पंडाल में गई थी। इस दौरान चार महिलाओं ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि वो उनके बराबर नहीं है, इसलिए उनके साथ गरबा नहीं खेल सकती। रीनू ने लोमा पटेल, रोशनी पटेल, वृष्टि पटेल और मीना पटे...